क्षेत्रीय
24-May-2025
...


फिरोजाबाद (ईएमएस) जनपद के उत्तर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को शराब के ठेके पर एक युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने खुद की पिटाई का बदला लेने के लिए हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस के अनुसार उत्तर थाना क्षेत्र में भरत नगर स्थित शराब के ठेके पर संजय यादव नामक एक युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में संजय के पिता राजेंद्र ने मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर एक अभियुक्त को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया जिसका नाम राम लखन पुत्र कुवर बहादुर है जो कि झलकारी नगर का रहने वाला है। अभियुक्त ने बताया कि संजय और उसके साथियों ने उसकी पिटाई कर दी थी जिसका बदला लेने के लिए उसने छुरे से संजय की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से उसे छुरे को भी बरामद कर लिया है जिससे संजय की हत्या हुई थी। ईएमएस