छिंदवाड़ा (ईएमएस)। माहेश्वरी समाज के प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष डॉ महेश चांडक के नेतृत्व में रमेश जाखोटिया, डॉ सुशील राठी, उमेश जाखोटिया , श्याम महेश्वरी शरद पनपालिया ,अमित महेश्वरी घनश्याम जाखोटिया सहित अन्य सामाजिक सदस्यों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईपीएस आयुष गुप्ता को भेंट कर तत्काल आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के जाने की बात रखी। माहेश्वरी समाज अध्यक्ष डॉ महेश कुमार चांडक ने बताया कि माहेश्वरी समाज के सदस्य नटवर जाखोटिया के प्रतिष्ठान बीआर एजेंसी गांधीगंज से दिनांक 8 मई को 516 किलो घी (43 बॉक्स) श्री गुरुनानक साहिब गुरुद्वारा में आरोपी सिमरन सिंह द्वारा घी दान देने की बात कह कर गुरुद्वारा सेवादार के पास उपरोक्त माल बुलवाया इस घी की राशि के बदले में आरोपी सिमरन सिंह द्वारा चेक के माध्यम से 348300 की राशि व्यापारी को प्रदान की गई चेक की राशि खाते में नहीं होने के कारण चेक वापस आया इस पर धोखाधड़ी का प्रकरण की शिकायत पुलिस अधीक्षक एवं कुंडीपुरा पुलिस को की गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता ने इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल के सामने कहा कि हम पूरी तरह से इस मामले में सजग हैं और हमारी निरंतर कार्यवाही इस और चल रही है ईएमएस/मोहने/ 24 मई 2025