बिलासपुर (ईएमएस)। जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे ‘चेतना विरुद्ध नशा एवं प्रहार’ अभियान के तहत कोटा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। ग्राम गनियारी में दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और कुल 532 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई है। मिली जानकारी के अनुसार कोटा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गनियारी में कुछ लोग अवैध रूप से भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब का निर्माण कर बिक्री कर रहे हैं। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने गांव में छापा मारा। यहां वीरेंद्र कुमार वर्मा (32 वर्ष), निवासी वर्मा मोहल्ला, ग्राम गनियारी के कब्जे से 7 लीटर , जबकि चंद्र भूषण वर्मा (42 वर्ष), निवासी वर्मा मोहल्ला, ग्राम गनियारी के पास से 525 लीटर महुआ शराब बरामद की गई। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 24 मई 2025