राष्ट्रीय
24-May-2025


-कहीं अधिक गर्मी तो कहीं तेज बारिश का अलर्ट नई दिल्ली,(ईएमएस)। भारत में 25 मई से 2 जून तक नौतपा का दौर शुरू हो रहा है। देश के लिए यह वो समय होता है जबकि सूर्य की किरणें पृथ्वी पर लंबवत पड़ती हैं और यह समय सबसे तीव्र माना जाता है क्योंकि गर्मी अपने चरम पर होती है। इस बार भी नौतपा के साथ भीषण लू और आंधी-बारिश दोनों का खतरा मंडरा रहा है। देश भर में मौसम विभाग ने 28 राज्यों में चेतावनी और अलर्ट जारी किए हैं। इसी बीच राजस्थान में पारा 48 पार दर्ज किया गया है, लू का रेड अलर्ट भी जारी किया गया है। दरअसल जैसलमेर में शुक्रवार को तापमान 48 रिकॉर्ड किया गया, जो अब तक का सबसे ज्यादा रहा। मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान के 16 जिलों में 27 मई तक हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है। 11 जिलों में लू की चेतावनी जारी करते हुए लोगों को दोपहर में बाहर न निकलने की सलाह भी दी गई। मध्य प्रदेश में आंधी और बारिश मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 4 जिलों में तेज आंधी और 17 जिलों में बारिश की संभावना व्यक्त की है। राज्य में गर्मी और नमी के मेल से मौसम तेजी से बदल रहा है। उत्तर प्रदेश के 65 जिलों में बारिश मौसम विभाग ने तेज हवाओं (40–60 किमी/घंटा) के साथ वज्रपात और बारिश का अलर्ट जारी किया है। ग्रामीण इलाकों में किसानों और खुले क्षेत्र में काम करने वालों के लिए विशेष चेतावनी दी गई है। छत्तीसगढ़ में प्री-मानसून की दस्तक रायपुर और दुर्ग में तेज बारिश के साथ मौसम ने करवट ली है। इसके चलते अगले 7 दिनों तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मतलब साफ है कि यहां नौतपा का वो असर नहीं दिखाई देगा जो कि पिछले वर्षों में दिखता रहा है। बिहार, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल में भी असर बिहार के सभी 38 जिलों में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। पंजाब में भी 12 जिलों में बारिश, लेकिन 4 जिलों में अभी भी लू का असर देखने को मिल सकता है। हरियाणा के 7 जिलों में लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल प्रदेश के 8 जिलों में ओलावृष्टि और तूफान का ऑरेंज अलर्ट है। पिछले साल का रिकॉर्ड गौरतलब है कि 2024 में दिल्ली के मुंगेशपुर में नौतपा के दौरान 52.3 अंस सेंटिग्रेट तापमान दर्ज हुआ था, जो अब तक का सर्वाधिक रिकॉर्ड है। इस बार भी कई शहरों में तापमान 47–49 के आस-पास पहुंचने की संभावना व्यक्त की गई है। अंतत: जहां प्री मानसून या बारिश का दौर देखने को मिल रहा है वहां नौतपा का असर कम ही रहने वाला है, लेकिन तब बारिश कितनी टिकेगी कहना फिलहाल मुश्किल है। हिदायत/ईएमएस 24मई25