-मामा पर दर्ज है 17 मामले, चोरी का माल छिपाकर रखा था ससूराल में भोपाल(ईएमएस)। देहात इलाके की सूखीसेवनिया थाना पुलिस ने 14 महीने पहले सूने मकान पर धावा बोलकर चोरी करने वाले दो आरोपियो को गिरफ्तार कर लाखों के जेवरात बरामद किये है। आरोपी रिश्तें में मामा-भाजें है, और आदतन अपराधी है। मामा के खिलाफ भोपाल सहित अन्य जगह 17 मामले दर्ज है, और उसने चोरी का माल अपनी ससूराल में छिपाकर रखा था। जानकारी के अनुसार बीती 30 मार्च 2024 को साईधाम फेस-2 ग्राम इमलिया में रहने वाली आरती कुशवाह पति अनिल कुशवाह (27) ने शिकायत करते हुए बताया की एक दिन पहले 29 मार्च को दोपहर करीब 3 बजे वह अपने घर पर ताला लगाकर मेडिकल स्टोर परवाखेडा चली गई थी। रात करीब 11 बजे जब वह वापस घर आई तो देखा कि घऱ के गेट पर लगा ताला टूटा पड़ा था। अदंर जाकर देखने पर कमरो का सामान बिखरा पडा था। चैक करने पर अलमारी में रखी सोने की चैन ,सोने के कडे, मंगलसूत्र, नेकलेस सहित चांदी की दो जोडी पायल, करधोनी और बिछिया गायब थी। जॉच के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला कायम कर आरोपी की तलाश शुरु की। जॉच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सुरागो के आधार पर पुलिस ने आरोपी रोहित दाँगी पिता भूपेन्द्र दाँगी (21) निवासी सिद्धी विनायक काँलोनी थाना ईंटखेडी को मुखबीर की सूचना पर उसके घर से पकड लिया। थाने लाकर पुलिसिया अदांज में पूछताछ करने पर रोहित ने खुलासा किया कि 14 महीने पहले उसने अपने मामा बहादूर दांगी पिता रघुवीर दांगी (32) निवासी ग्राम खाई खेडा थाना अहमदपुर जिला सीहोर के साथ बाइक से जाकर ग्राम इमलिया काँलोनी से फरियादिया महिला के घर का ताला तोडकर सोने-चाँदी के जेवरात चोरी किये थे। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने रोहित के मामा ओर मामले के दूसरे आरोपी बहादुर दाँगी को भी मुखबिर की सूचना पर उसकी ससुराल ग्राम हाट मुगालिया परवलिया सडक से दबोच लिया। मामा भांजे ने चोरी के बाद माल का बंटवारा कर लिया था। पुलिस ने आरोपी रोहित के घर और बहादुर दाँगी की ससूराल से छिपाकर कर रखा गया चेारी का करीब 4 लाख का माल जप्त कर लिया है। आरोपी भांजे रोहित के खिलाफ जहॉ थाना कोहेफिजा, बिलखिरिया और सूखीसेवनिया में तीन मामले दर्ज है, वहीं आरोपी मामा बहादूर दांगी के खिलाफ थाना अहमदपुर जिला सीहोर भोपाल के थाना बैरागढ, निशातपुरा, तलैया पिपलानी, कोहेफिजा, बिलखिरिया, गोविन्दपुरा, सूखीसेवनिया, सहित थाना करारिया चौराहा विदिशा, थाना दौराहा सीहोर में 17 अपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस आरोपियो से इलाके में हुई चोरी की अन्य घटनाओ के संबध में भी पूछताछ कर रही है। जुनेद / 24 मई