क्षेत्रीय
25-May-2025
...


कोरबा (ईएमएस) देश की सांस्कृतिक राजधानी पुणे में 21वीं राष्ट्रीय संगीत एवं नृत्य स्पर्धा आयोजित हुई। जिसमें भाव-राग-ताल में कोरबा के उभरते तबला वादक पार्थ यादव ने जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान हासिल कर कोरबा ही नहीं छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन अखिल भारतीय सांस्कृतिक संघ (आधिकारिक साझेदार: यूनेस्को) द्वारा किया गया था। जिसमें छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात सहित देशभर के विभिन्न राज्यों से लगभग 4000 कलाकारों ने भाग लिया। जूनियर वर्ग में पार्थ के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर आगामी अंतर्राष्ट्रीय संगीत प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। यह प्रतियोगिता अक्टूबर में थाईलैंड के पटाया शहर में आयोजित होने वाली है। उल्लेखनीय हैं की पार्थ यादव महज 5 वर्ष की आयु से प्रख्यात तबला गुरु मोरध्वज वैष्णव से शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। वर्तमान में वे डीपीएस बालको में कक्षा चौथी के छात्र हैं। पार्थ पूर्व में भी कई राष्ट्रीय मंचों पर अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके हैं। 25 मई / मित्तल