* चालक और मालिक पर वन अधिनियम के तहत की गयी कार्यवाही कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल अंतर्गत केंदई वन परिक्षेत्र में घोसरा-गेज नदी मार्ग पर वन विभाग की टीम ने अवैध लकड़ी परिवहन करते एक ट्रैक्टर को जब्त किया हैं। डीएफओ कुमार निशांत के निर्देश पर वन परिक्षेत्राधिकारी अभिषेक दुबे की टीम ने उक्त कार्यवाही की। उन्हें मुखबिर सूचना मिली कि कोरबी के गेज नदी के पास जंगल से ट्रैक्टर में लकड़ी लोड की जा रही है। वन विभाग की टीम ने घात लगाकर कोसाबाड़ी के एक ट्रैक्टर को पकड़ा। ट्रैक्टर में साल की चिरान और बल्ली लोड थी। चालक के पास इससे संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिला। पूछताछ में चालक ने अपना नाम राजकुमार बिंछिया बताया ग्राम सरपता निवासी बताया। उसने आगे बताया कि ट्रैक्टर मालिक के कहने पर वह लकड़ी ले जा रहा था। वन विभाग ने ट्रैक्टर को मोरगा आवासीय परिसर में सुरक्षित रखा है। चालक और मालिक के खिलाफ वनोपज व्यापार विनियमन अधिनियम 1969, काष्ठ चिरान विनियमन अधिनियम 1984 और छत्तीसगढ़ वनोपज अभिवहन नियम 2001 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। उक्त कार्यवाही में रामप्रताप कुशवाहा, गंगाराम नेताम, अशोक श्रीवास, पंकज खैरवार, प्रीतम पुराईन और सुनील कुमार डिक्सेना की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 25 मई / मित्तल