क्षेत्रीय
24-May-2025
...


-हार्ट अटैक की की आशंका भोपाल(ईएमएस)। शहर के गौतम नगर थाना इलाके में सतना से आकर होटल में ठहरे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने का मामला सामने आया है। बताया गया है की सुबह के समय उसकी अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिये निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहॉ कुछ घंटे चले इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। थाना पुलिस के अनुसार मूल रुप से सतना जिले का रहने वाले रमेश चौधरी (35) पिता महेश चौधरी सतना में ही चर्तुभुज ट्रैवल्स की कार चलाता था। ट्रैवल्स की कार से रमेंश डॉक्टर प्रशांत सिंह को सतना से लेकर भोपाल आया था। वह गौतम नगर स्थित होटल मंजीत में ठहरे हुए थे। बीती सुबह करीब 11 बजे रमेश को अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई। दर्द बढ़ने पर उसे इलाज के लिये निजी हास्पिटल में भर्ती करया गया था, इलाज के दौरान शाम करीब 4 बजे उसकी मौत हो गई। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुचीं पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पीएम के लिये भेज दिया। शुरुआत में डॉक्टरो को हार्ट अटैक से रमेश की मौत होने की आशंका है। हालांकि पुलिस का कहना है की पीएम रिपोर्ट मिलने पर ही मौत का कारण साफ हो सकेगा। जिसके आधार पर ही आगे की कार्यवाही तय की जायेगी। जुनेद / 24 मई