क्षेत्रीय
25-May-2025


पटना, (ईएमएस)। पटना में कुछ सड़कें संकीर्ण रहने की वजह से जाम की समस्या बनी रहती है। इसलिए उन सड़कों को चौड़ा किया जाएगा। ताकि लोगों को आवागमन करने में भारी परेशानियों का सामना न करना पड़े। खबर है कि बिहार सरकार ने पटना के इंदिरा सिन्हा मार्ग, राजेन्द्र पथ मार्ग, विवेकानंद मार्ग, वीर शिवाजी पथ, कस्तूरबा पथ, वीर कुंवर सिंह पथ, रामकृष्ण पथ, मदर टेरेसा मार्ग, तिलक मार्ग, लाल बहादुर शास्त्री मार्ग सहित अन्य सड़कों को चौड़ा करने का निर्णय लिया है। इसके लिए राज्य सरकार ने 22 करोड़ 14 लाख रुपए से अधिक की योजना को मंजूरी दे दी है। सड़कों के चौड़ीकरण की इस योजना से लोगों को आवागमन में काफी सहुलियत होगी। बहरहाल सरकार की लोक वित्त समिति और स्थायी वित्त समिति से इस योजना को मंजूरी मिलने के बाद अब पटना की सड़कों की चौड़ीकरण करने का रास्ता साफ हो गया है। संतोष झा- २५ मई/२०२५/ईएमएस