क्षेत्रीय
25-May-2025


भोपाल(ईएमएस)। क्राइम ब्रांच पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले बदमाश को देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि सीजनल फल नीलामी शेड के किनारे सब्जी मंडी करोंद के चबूतरे पर अवैध हथियारों की करने वाला एक युवक अवैध कट्टा रखे हुए किसी का इंतेजार कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर लडके को हिरासत में ले लिया। तलाशी लेने पर उसके पास छिपाकर रखा देशी कट्टा बरामद हुआ। उसमें एक कारतूस भी लोड था। उसकी पहचान जावेद (22) निवासी नवाब कॉलोनी थाना निशातपुरा के रुप में हुई। पूछताछ में सामने आया की आरोपी अवैध हथियारों की तस्करी में लिप्त है, और किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हथियार लेकर घूम रहा था। उसके खिलाफ बैरागढ़ और निशातपुरा थाने में मामले दर्ज हैं। पुलिस बदमाश से आगे की पूछताछ कर रही है। जुनेद / 25 मई