भोपाल(ईएमएस)। भोपाल रेल मंडल लगातार द्वारा स्टेशनों पर ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते चलाते हुए भटके हुए बच्चों का रेस्क्यू कर रही है। इसी कड़ी में शनिवार को भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर ड्यूटी पर तैनात आरपीएएफ के सहायक उपनिरीक्षक राघवेंद्र सिंह को गश्त के दौरान संदेह होने पर झारखंड के दो नाबालिक मूकबधिर बच्चों का रेस्क्यू किया है। बताया गया है कि प्लेटफॉर्म पर खड़ी गोरखपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस के जनरल कोच की जांच के दौरान टीम को दो मूकबधिर किशोर सदिंग्ध हालत में दरवाजे के पास बैठे नजर आये थे। अन्य यात्रियों से पूछताछ करने पर उनके संबध में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। इसके बाद दोनों बच्चों को विश्वास में लेकर आरपीएफ पोस्ट, भोपाल लाया गया। आरपीएफ पोस्ट में दोनों बच्चों ने इशारों के जरिये से फोन करने की बात कही। इसके बाद उनके परिजनों से संपर्क हो सका। बाद में पता चला की दोनों किशोर प्रवीण कुमार, (14) और सावन कुमार(17) झारखंड राज्य के देवघर जिले के रहने वाले हैं और 16 मई 2025 से लापता थे। उनकी स्थानीय थाना कुंडा एवं थाना जसडीह में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। भोपाल रेल मंडल के अधिकारियों द्वारा उनके परिजनों को सूचित किया गया कि उनके बच्चे भोपाल स्टेशन पर सुरक्षित पाए गए हैं। वहीं दोनो किशोरो को मेडिकल चेकअप के लिये जेपी अस्पताल ले जाया गया, उसके बाद उन्हें बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर दोनों को एसओएस बालग्राम में भेजा गया है। जुनेद / 25 मई