- उपनगरीय क्षेत्रों के विभिन्न स्थलों में फागिंग मशीन से किया गया धुआं कटनी (ईएमएस)। नगर के विभिन्न मुख्य एवं अन्य मार्गों की सुचारू सफाई व्यवस्था के साथ ही नागरिकों को ग्रीष्म काल में मच्छरों से निजात दिलाने हेतु महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी और निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे के निर्देश पर फागिंग अभियान प्रारंभ किया जाकर रोजाना विभिन्न वार्डों में धुआं करने की कार्यवाही की जा रही है। स्वास्थ अधिकारी नगर निगम श्री संजय सोनी ने बताया कि नगर में संचारी रोग के नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे फागिंग अभियान के तहत विगत रात्रि फागिंग मशीन के माध्यम से उपनगरीय क्षेत्र माधव नगर के विभिन्न वार्डो की मुख्य एवं अन्य रहवासी गलियों में मच्छरों की रोकथाम हेतु रासायनिक धुंआ का छिड़काव कराया गया। अभियान के दौरान नागरिकों को मच्छर जनित बीमारियों से बचाव हेतु अपने घरों के आसपास पर्याप्त साफ सफाई रखने के साथ ही पानी का भराव न होने देने संबंधी जानकारी प्रदान कर बचाव हेतु जागरूक किया जा रहा है। ईएमएस / 25 मई 25