क्षेत्रीय
25-May-2025


गुना (ईएमएस)| जिला सहकारी केंद्रीय बैंक गुना से संबद्ध प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के कृषक सदस्यों के लिए एक राहतभरी खबर है। बीते तीन वर्षों से ड्यू (सक्रिय व पात्र) किसानों को उधारी पर खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही थी, जिसका मुख्य कारण बैंक और विपणन संघ के मध्य बकाया भुगतान में देरी तथा वित्तीय तरलता की कमी थी। अब जिला कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक किशोर कुमार कन्याल के कुशल मार्गदर्शन में बैंक प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए विपणन संघ की लंबित लगभग 8.50 करोड़ की राशि का पूर्ण भुगतान कर दिया है। इस सकारात्मक पहल के तहत अब बैंक से संबद्ध समितियों के माध्यम से लगभग 20,000 ड्यू कृषक सदस्यों को शीघ्र ही उधारी पर खाद उपलब्ध कराया जाएगा। इस कदम से किसानों को न केवल खेती-किसानी के लिए समय पर उर्वरक मिल सकेगा, बल्कि वे शासन की शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर फसल ऋण योजना का लाभ भी उठा सकेंगे। यह योजना किसानों की आर्थिक उन्नति और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक अहम प्रयास है। बैंक प्रबंधन द्वारा सभी बकायादार समिति सदस्यों से अपील की गई है कि वे अपना लंबित ऋण शीघ्र अति शीघ्र जमा करें, जिससे वे पुन: नवीन फसल ऋण का लाभ उठा सकें और खाद जैसी आवश्यक सामग्री भी उधारी पर प्राप्त कर सकें। यह निर्णय जिला प्रशासन, बैंक प्रबंधन और सहकारी समितियों के समन्वय से किसानों की सुविधा और कृषि क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने की दिशा में एक उल्लेखनीय प्रयास है। - सीताराम नाटानी (ईएमएस)