99 वारंटी अपराधी गिरफ्तार, 39 गुंडों और 36 हिस्ट्रीशीटरों की हुई चेकिंग अशोकनगर (ईएमएस)। पुलिस ने शनिवार-रविवार की रात जिले में कॉम्बिंग गश्त अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने साल 2023 से फरार 5 हजार के इनामी आरोपी समेत कुल 99 वारंटी अपराधियों को गिरफ्तार किया। एसपी विनीत कुमार जैन के निर्देश पर यह कार्रवाई रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक की गई। इस अभियान में 200 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया। पुलिस टीम ने 58 स्थायी वारंटी और 41 गिरफ्तारी वारंटी वाले अपराधियों को पकड़ा। साथ ही 39 लिस्टेड गुंडों और 36 हिस्ट्रीशीटरों की चेकिंग की गई। पुलिस ने थाना देहात क्षेत्र से इनामी अपराधी प्रेमपाल को गिरफ्तार किया। प्रेमपाल (24) थान सिंह अहेरिया का बेटा है और मिर्जापुर, हाथरस का रहने वाला है। वह साल 2018 में दर्ज एक चोरी के मामले में 2023 से फरार चल रहा था। आईजी अरविंद सक्सेना के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान का उद्देश्य असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी और अपराध पर नियंत्रण पाना है। एसपी ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह की कॉम्बिंग गश्त जारी रहेगी। ईएमएस/ओमप्रकाश रघुवंशी/ 25 मई 2025