हाथरस (ईएमएस)। सासनी क्षेत्र के गांव गला भंभू में खेत में पानी लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और पथराव हुआ। इस घटना में दोनों ओर से 13 लोग घायल हो गए, जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। नगला भंभू जाट में भूरी सिंह और काली चरन के बीच खेत में पानी की सिंचाई को लेकर कहासुनी के बाद गाली-गलौज हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर एक दूसरे पर हमलावर हो गए। इस दौरान पथराव भी किया गया। इसमें एक पक्ष के भूरी सिंह, पुष्पा देवी, विष्णु, वीरेंद्र, अंकित और दूसरे पक्ष के कालीचरन, दिनेश, मुरारी, राहुल, बंटी, भोला, कुलदीप, तरुण घायल हो गए।मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा कर शांत किया और घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से भूरी सिंह व पुष्पा देवी सहित चार लोगों को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने झगड़ा कर रहे कुछ लोगों को अपनी हिरासत में ले लिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच खेत में सिंचाई को लेकर अक्सर विवाद होता रहता है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। ईएमएस/नीरज चक्रपाणी/ 25 मई 2025