- चेकिंग कर स्टॉक का मिलान करते आबकारी निरीक्षक क्षितिज कुमार हाथरस (ईएमएस)। आबकारी आयुक्त महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में आबकारी टीम क्षेत्र 1 व पुलिस टीम थाना कोतवाली द्वारा संयुक्त रूप से जनपद की शराब की कंपोजिस्ट दुकानों पर चेकिंग कर स्टॉक का मिलान किया। विभिन्न संदिग्ध अड्डों पर दबिश एवं छापेमारी की कार्यवाही की गई। साथ ही उक्त क्षेत्रों में स्थित विभिन्न मदिरा की दुकानों का गहनता से स्टॉक का सत्यापन किया गया। मदिरा तथा उससे होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति भी जागरूक किया गया। कार्यवाही के दौरान क्षितिज कुमार, आबकारी निरीक्षक हाथरस सदर मय आबकारी स्टॉफ उपस्थित रहे। ईएमएस/नीरज चक्रपाणी/ 25 मई 2025