नई दिल्ली (ईएमएस)। भारत में फॉक्सवैगन कंपनी ने फॉक्सवैगन गोल्फ जीटीआई एमके 8.5 को लॉन्च कर दिया है। ये कार अब फॉक्सवैगन कंपनी की देश में सबसे महंगी कार बन गई है। इसके फ्रंट में मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट्स दी हुई हैं। इसे 53 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया। बम्पर को स्टैंडर्ड गोल्फ की तुलना में थोड़ा स्पोर्टी डिजाइन दिया गया है। इसके दोनों ओर एक्स-शेप की एलईडी फॉग लाइट दी गई है। नोज पर एक स्लीक लाल पट्टी चलती है, और ग्रिल पर एक जीटीआई की बैजिंग दी गई है। इस कार में कंपनी ने 2.0 लीटर की क्षमता का फोर सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है। जो 265 एचपी की पावर और 370एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इस हैचबैक कार के इंजन को 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि ये कार महज 5.9 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ लेगी।फॉक्सवैगन की इस हैचबैक कार में कंपनी ने 18-इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील्स दिए हैं। इसमें रेड ब्रेक कैलीपर्स भी दिए गए हैं जो इसे स्पोर्टी टच देते हैं। इसमें डिस्प्ले पेयर में 12.9-इंच टचस्क्रीन और 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसमें सनरूफ, वायरलेस चार्जर, थ्री-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स, 30-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और हीटेड फ्रंट सीट्स जैसी सुविधा भी मिलती है। कंपनी ने इस कार को कुल चार कलर ऑप्शन में पेश किया है। जिसमें ग्रेनेडिला ब्लैक, किंग्स रेड, मूनस्टोन ग्रे और ओरिक्स व्हाइट शामिल हैं। फॉक्सवैगन गोल्फ जीआईटी एमके 8.5 में 7 एयरबैग, एक रियर-व्यू कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, और लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। जिसमें ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन-चेंज असिस्ट और रियर ट्रैफिक अलर्ट जैसी सुविधाएं मिलती हैं। सुदामा नरवरे/28 मई 2025