व्यापार
28-May-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। 8वें वेतन आयोग को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है। वेतन आयोग के लागू होने की डेट 1 जनवरी, 2026 तय की गई है। सभी की निगाहें 8वें वेतन आयोग के इंप्लीमेंटेशन पर टिकी हैं। इससे 1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को फायदा मिलने वाला है। कैबिनेट ने 16 जनवरी 2025 को आयोग को मंजूरी दे दी। हालांकि आयोग के दायरे और संचालन ढांचे को परिभाषित करने वाले संदर्भ की शर्तों (टीओआर) को अभी अंतिम रूप दिया जाना बाकी है। मंजूरी मिलने के बाद अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति की जाएगी। 8वें वेतन आयोग के तहत संशोधन महत्वपूर्ण होने की उम्मीद है। कर्मचारी यूनियनें फिटमेंट फैक्टर को मौजूदा 2.57 (7वें वेतन आयोग के तहत) से बढ़ाकर 3.68 करने पर जोर दे रही हैं, जिससे न्यूनतम मूल वेतन 18,000 रुपये से बढ़कर 26,000 रुपये हो सकता है। बता दें कि 8 वां वेतन आयोग लगभग 50 लाख केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों के वेतन, पेंशन और भत्ते में बदलाव करेगा। सुदामा नरवरे/28 मई 2025