राज्य
28-May-2025


कोरबा (ईएमएस) छत्तीसगढ़ में पिछले पांच दिनों में लगभग 2,840 मिलीमीटर पानी बरस चुका है। जो मई में होने वाली सामान्य बारिश से लगभग 6 गुना ज्यादा है। मौसम विभाग के मुताबिक मई में बारिश का सामान्य कोटा 430 मिमी से 450 मिमी के आसपास रहता है। लेकिन इस बार बारिश ज्यादा है। विभाग इसे प्री मानसून के तौर पर देख रहा है। रायपुर सहित कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हुई। कोरबा जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 8वीं के छात्र की मृत्यु हो गई। अंबिकापुर में तेज बारिश से नदी-नालों में बाढ़ जैसी स्थिति है। बारिश के चलते तापमान में भी तेजी से गिरावट हुई है। प्रदेश के सभी जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उल्लेखनीय हैं की केरल में तय समय से पहले मानसून पहुंच गया है। छत्तीसगढ़ में 8 जून तक इसका आगमन हो सकता हैं। जताया जा रहा हैं की ये पिछले पांच सालों में सबसे जल्दी है। प्रदेश में मानसून का आगमन बस्तर के रास्ते होता हैं। हमेशा बस्तर में मानसून 13 जून तक पहुंचता है, लेकिन इस बार करीब 5 दिन पहले ही पहुंचने की संभावना हैं। 28 मई / मित्तल