राज्य
इन्दौर (ईएमएस) गृह विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी तबादला आदेश के अनुसार के चलते 53 अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। इंदौर में भी तीन एसीपी बदले गए है। हालांकि उन्हें इन्दौर में ही इधर उधर किया गया है। गांधीनगर एसीपी रूबीना मिजवानी को हीरानगर एसीपी बनाया गया और गांधी नगर एसीपी के तौर पर निधि सक्सेना की नियुक्ति की गई है। इसी तरह से हिमानी मिश्रा को परदेशीपुरा एसीपी तथा विजय चौधरी को जूनी इंदौर एसीपी बना दिया गया है। इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवास दीशेष अग्रवाल को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सूचना इंदौर स्थानांतरित कर दिया गया। आनन्द पुरोहित/ 28 मई 2025