- सेंसेक्स 100 से ज्यादा अंक गिरा, निफ्टी 24,800 के करीब, एलआईसी 2 फीसदी चढ़ा मुंबई (ईएमएस)। वैश्विक बाजारों में पॉजिटिव रुख के बावजूद भारतीय शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ खुले। प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 24,832 अंक पर लगभग फ्लैट खुला। जबकि बीएसई सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा की गिरावट लेकर 81,457 पर खुला। शेयर बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 के आज के कारोबार में कई प्रमुख कारकों से प्रभावित होने की संभावना है। इसमें अप्रैल के लिए औद्योगिक और विनिर्माण प्रोडक्शन डेटा, कंपनियों के मार्च तिमाही के नतीजे, घरेलू संस्थागत निवेशकों की चाल, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प का यूरोपीय संघ के टैरिफ पर निर्णय और वैश्विक बाजारों के संकेत शामिल हैं। इससे पहले मंगलवार को उतार-चढ़ाव वाले बाजार में बाजार गिरावट में बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 624.82 अंक की गिरावट के साथ 81,551.6 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 174.95 अंक की गिरावट के साथ 24,826.2 पर बंद हुआ। सरकारी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन के शेयर बुधवार को बाजार खुलते ही 2 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी मार्च तिमाही के नतीजे अच्छे रहने के चलते आई है। वहीं एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिली। यह तेजी वॉल स्ट्रीट में बढ़त के चलते आई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की तरफ से यूरोपीय संघ के आयात पर 50 प्रतिशत टैरिफ की समय सीमा को 9 जुलाई तक बढ़ाए जाने के बाद निवेशकों की धारणा में सुधार हुआ। निक्केई में 0.69 प्रतिशत की वृद्धि हुई। जबकि ब्रोडर टॉपिक्स िंबड़ेक्स में 0.47 प्रतिशत की वृद्धि हुई। कोस्पी में 1.42 प्रतिशत की वृद्धि हुई और एएसएक्स 200 में 0.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वहीं अमेरिकी शेयर बाजार अमेरिका में रात भर तीनों प्रमुख इंडेक्स मजबूती के साथ बंद हुए। डॉव जोन्स में 1.78 प्रतिशत का उछाल आया। एसएंडपी 500 में 2.05 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई और नैस्डैक कंपोजिट में 2.47 प्रतिशत का उछाल आया। साथ ही टेस्ला जैसे तकनीकी शेयरों में भी मजबूत बढ़त दर्ज की गई। इस तेजी ने डॉव और एसएंडपी 500 में चार दिनों से जारी गिरावट के सिलसिले को तोड़ दिया। संस्थागत गतिविधियों के मोर्चे पर विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 348.45 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इसी तरह घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 27 मई को 10,104.66 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। सतीश मोरे/28मई ---