राज्य
28-May-2025


मिर्जापुर (ईएमएस)। यूपी के मिर्जापुर जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो सगी बहनों की मौत हो गई। वहीं, पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। झुलसे घायलों को पहुंचाया गया। हलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों ने समय रहते सभी का इलाज शुरू कर दिया। वहीं, पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त विवरण के मुताबिक हलिया थाना क्षेत्र के नंदन मझिगवां उचका मोहल्ले में बुधवार की दोपहर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। हादसे से पहले भुक्तभोगी परिवार और पास-पड़ोस के लोग घर के बाहर नीम के पेड़ के नीचे बैठे थे। तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया। तड़तड़ाहट और चीख-पुकार सुन भीड़ इकट्ठा हो गई। थाना क्षेत्र के नदना गांव के मझिगवां मजरा निवास संतोष की खुशबू (10) व साधना (9) हैंडपंप के पास खेल रही थी। उसी दौरान हैंडपंप पर बिजली गिरने से चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। थोड़ी दूर पर नीम के पेड़ के नीचे पत्थर पर बैठी फूल कुमारी (25), जागृति (3), रानी (10), सोनम (15), अमन (5), लल्लू (3), साधना (14) झुलस गए। सभी का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में चल रहा है। सीएम योगी ने इस दर्दनाक हादसे को लेकर अपनी शोक संवेदना जताई है। उन्होंने एक्स पर मीरजापुर में आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री जी ने दिवंगतों के परिजनों को अनुमन्य राहत राशि तत्काल वितरित करने और आपदा से घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के भी निर्देश दिए हैं। जितेन्द्र 28 मई 2025