इन्दौर (ईएमएस) किला मैदान क्षेत्र में कल शाम टाटा स्टील लिमिटेड के पास स्थित एक कॉटन फैक्ट्री में लगी भीषण आग ने हवा चलने के कारण विकराल रूप धारण कर लिया हालांकि इस दौरान हल्की बारिश भी हो रही थी परन्तु हवा के कारण लगातार आग बढ़ती जा रही थी। आग लगने से मचे हड़कंप और धुएं की अधिकता से लगे जाम केस बीच किसी ने फायर बिग्रेड कोई सूचना दे दी। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम और नगर निगम से पानी के टैंकर मौके पर पहुंचे नगर निगम के पानी के टैंकर भी पहुंचे। धुएं के गुबार से क्षेत्र पट गये क्षेत्र में फायर बिग्रेड की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद शाम करीब 7 बजे लगी इस आग पर देर रात काबू पाया। आनन्द पुरोहित/ 29 मई 2025
processing please wait...