रांची(ईएमएस)।रातू रोड के श्रीकृष्णा नगर कॉलोनी के गुरुनानक भवन में रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा व गुरुनानक भवन कमेटी द्वारा गुरुनानक सेवक जत्था के सहयोग से किया गया। इसमें डॉक्टरों ने लोगों की जांच के बाद रोग निदान के लिए परामर्श दिए। मौके पर 20 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। शिविर में डॉ जीतेश मिड्ढ़ा, डॉ अनुभव जैन, डॉ नितिन अग्रवाल, डॉ नविता और डॉ अदिति भसीन ने सेवाएं दीं। इस शिविर के आयोजन में अर्जुन देव मिढ़ा, सुरेश मिड्ढा, रमेश गिरधर, हर्ष सिडाना समेत अन्य की भागीदारी रही। कर्मवीर सिंह/06जुलाई/25