06-Jul-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। शहर के श्री नेमीनाथ जिनालय करोंद में मुनि संस्कार सागर महाराज, मुनि विकोशल सागर महाराज के चातुर्मास कलश स्थापना में श्रद्धा भक्ति ओर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। विनायक भगवान नेमिनाथ के अभिषेक जगत में शांति और सभी जीवो के मंगल में जीवन की कामना के साथ मंत्र उच्चारण शांति धारा की गई। अष्ट द्रव्य से पूजा अर्चना कर प्राणी मात्र के कल्याण की भावना व्यक्त की गई। मंदिर समिति के अध्यक्ष कोमल चंद जैन, उपाध्यक्ष तेजू जैन ने बताया कि नेमी नगर समाज की महिला मंडल, बालिका मंडल, बहु मंडल और बालिका मंडल द्वारा भक्ति नृत्य और संस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से जीव दया, पर्यावरण की रक्षा के संदेश के साथ संस्कृति और संस्कारों के महत्व को बताया गया। मंगल कलश स्थापित करने वाले प्रमुख प्रथम पुण्ययार्जक परिवार मनोज जैन, स्पर्श जैन, प्रकर्ष जैन अंगोत्री, द्वितीय नेमीचंद जैन, रवि जैन, रत्नेश जैन तृतीय, गुलाबचंद जैन, विकास जैन, सचिन जैन परिवार है। मुनि संस्कार सागर महाराज ने कहा जीवन के भावो का शिलान्यास मन के उत्तम विचारों, सरल परिणामों के साथ होना चाहिए। संचालन ब्रह्मचारी शोभित भाइया, समिति के मंत्री अजीत जैन ने किया। इस अवसर पर विभिन्न मंदिर समितियों के अध्यक्ष विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिरियों के साथ समिति के अध्यक्ष कोमलचंद जैन, कार्यकारिणी अध्यक्ष नेमीचंद जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष तेज कुमार जैन, मंत्री अजीत ट्रांसपोर्ट, सह सचिव राजेश जैन, छगन, कोषाध्यक्ष अजीत तलेनं, अजय धामंदा, राकेश टेलर, सुभाष निर्मल ट्रांसपोर्ट, यतेंद्र, योगेंद्र, मनीष, अशोक, शुभम, धर्मेंद्र, मांगीलाल, अभिषेक, राकेश जीजा, नीरज बैंक। राजुल महिला मंडल - माधुरी जैन, रानी जैन, रजनी जैन, रचना जैन, रेखा जैन, गुंजा जैन, बिंदिया जैन, बुलबुल जैन, सोनम जैन ,विनीत जैन। सर्वोदय बहू मंडल- सोनाली जैन, नेहा जैन, नीतू जैन, रजनी जैन । श्री नेमिनाथ भक्तामर मंडल - अध्यक्ष निर्मल जैन, ट्रांसपोर्ट, टेलर राकेश, मनोज ,अजीत ट्रांसपोर्ट, योगेंद्र प्रदीप जैन, मनीष जैन, अभिषेक जैन, गोविंद जैन, देवेंद्र जैन, मुनिसंघ सेवा समिति, अध्यक्ष राकेश जैन टेलर ,निर्मल जैन ट्रांसपोर्ट,राहुल जैन खाली चुनी,मनीष जैन, बबलू ,राहुल, चक्रोद, रवि खाली चुनी,प्रदीप जैन, महावीर दिलीप, अशोक जैन इंदौर,जैन जागृति युवा मंच मंडल - मनोज जैन, अंगोंत्रि जितेंद्र जैन, विजय जैन, संजय जैन, प्रियंक जैन, महावीर जैन, पाठशाला परिवार - तेज कुमार जैन, संयोजक सरोज जैन, नैंसी जैन, प्रियांशी जैन, हर्षिता जैन, योगिता जैन, नमृता जैन, चंद्रकांता जैन, सास बहू मंडल- अनीता जैन, रानी जैन, तारा जैन, बालिका मंडल- आराध्या जैन, प्रासी, संदीप, अनु, कुहू जैन, अन्वी जैन सहित मन्दिर समितियों के अध्यक्ष - श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर कमेटी ट्रस्ट , मुनि संघ सेवा समिति ,नेमिनाथ भक्तांमर मंडल, जैन जागृति युवा मंच, राजुल महिला मंडल, मरूदेवी मंडल, सर्वोदय बहु मंडल, पाठशाला परिवार, श्री नेमिनाथ सेवादल, वीरशासनम, जिनशासन, प्रभावना समूह, श्री विद्यासागर बालिका मंडल, के सदस्य मौजूद थे। अंशुल जैन / 06 जुलाई, 2025