नई दिल्ली (ईएमएस)। गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने कहा है कि मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ उनके किसी भी प्रकार के मतभेद नहीं हैं। दोनो के बीच ये मामला तब उठा जब एलिमिनेटर मुकाबले में टॉस के दौरान दोनों कप्तानों ने आपस में हाथ भी नहीं मिलाया। इस घटना के वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर आये हैं। इसके अलावा जब एलीमिनेटर मुकाबले में शुभमन के विकेट पर पांड्या आक्रामक हुए थे तब भी लगा कि इनके बीच सबकुड ठीक नहीं है। वहीं अब एक पोस्ट के जरिये शुभमन ने इस अटकलों को समाप्त कर दिया है। शुभमन ने पांड्या के साथ तस्वीर शेयर करते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था, ‘प्यार के अलावा कुछ नहीं साथ ही लिखा कि इंटरनेट पर जो कुछ भी आप देखते हैं उस पर भरोसा न करें।’ इसी को साझा करते हुए पांड्या ने कहा , ‘हमेशा शुभु बेबी।’ गौरतब है किक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने आईपीएल एलिमिनेटर मुकाबले में टाइटंस को 20 रनों से हराया है। अब मुम्बई का मुकाबला क्वालीफायर-2 में पंजाब से होगा। इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम को फाइनल का टिकट मिलेगा और ये टीम आरसीबी से खेलेगी। गिरजा/ईएमएस 01 जून 2025
processing please wait...