04-Jun-2025
...


कहा- आपकी रोशनी से ही निर्देशित हूं मुंबई (ईएमएस)। साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने गत दिनों अपने दिवंगत पिता और दिग्गज अभिनेता-निर्माता घट्टामनेनी शिवराम कृष्णा को उनकी 82वीं जयंती पर याद करते हुए एक भावुक पोस्ट साझा किया। महेश बाबू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिता की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की और लिखा, “हमेशा आपकी रोशनी से निर्देशित। जन्मदिन मुबारक हो, नन्ना! आप दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे।” महेश बाबू के पिता को फिल्म इंडस्ट्री में कृष्णा के नाम से जाना जाता था। उन्होंने 1965 में फिल्म तेने मनासुलु से अपने करियर की शुरुआत की थी और बाद में 350 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया। इसके साथ ही वह एक सफल निर्देशक और निर्माता भी रहे। 15 नवंबर 2022 को हैदराबाद में दिल का दौरा पड़ने के कारण उनका निधन हो गया था। महेश बाबू अपने माता-पिता के बेहद करीब थे। इससे पहले 20 अप्रैल को उन्होंने अपनी दिवंगत मां इंदिरा देवी की जयंती पर भी एक भावुक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें लिखा था, “मिस यू अम्मा।” काम की बात करें तो महेश बाबू इन दिनों निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म ‘एसएसएमबी29’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह फिल्म एक बड़े बजट की पैन इंडिया प्रोजेक्ट बताई जा रही है, जिसकी लागत लगभग 900 से 1,000 करोड़ रुपये के बीच बताई जा रही है। फिल्म में महेश बाबू पवनपुत्र हनुमान की भूमिका में नजर आएंगे। खास बात यह है कि इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा मुख्य अभिनेत्री की भूमिका निभा रही हैं, जबकि पृथ्वीराज सुकुमारन भी एक महत्वपूर्ण किरदार में नजर आएंगे। यह फिल्म दो भागों में रिलीज किए जाने की योजना के साथ तैयार की जा रही है। हालांकि, अब तक निर्माताओं ने इस महत्वाकांक्षी फिल्म के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया है। महेश बाबू की इस पोस्ट पर फैन्स ने भी भावुक प्रतिक्रियाएं दी हैं और उनके पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की है। डेविड/ईएमएस 04 जून 2025