मुंबई (ईएमएस)। दो साल बाद अभिनेत्री नरगिस फाखरी बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। नरगिस की कमबैक फिल्म है हाउसफुल 5। नरगिस इस मौके को लेकर बेहद उत्साहित हैं। नरगिस का कहना है कि उन्हें ऐसा महसूस हो रहा है जैसे वह कभी फिल्मों से दूर गई ही नहीं थीं। उन्होंने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ ग्लैमरस तस्वीरें शेयर कीं, जो हाउसफुल 5 के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कराए गए फोटोशूट की थीं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, “कमबैक... जैसे कभी गई ही नहीं थीं। अब पहले से भी ज्यादा ताकतवर और शानदार अंदाज में लौटी हूं।” नरगिस आखिरी बार साल 2023 में अनुपम खेर और नीना गुप्ता अभिनीत फिल्म ‘शिव शास्त्री बलबोआ’ में नजर आई थीं, जिसका निर्देशन अजय वेणुगोपालन ने किया था। अब वह ‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइज़ी की पांचवीं किस्त में नजर आएंगी, जो कि एक मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म है। हाल ही में फिल्म का नया गाना ‘द फुगड़ी डांस’ रिलीज किया गया है। इससे पहले फिल्म के तीन और गाने ‘लाल परी’, ‘दिल ए नादान’ और ‘कयामत’ भी सामने आ चुके हैं। इस फिल्म का निर्देशन तरुण मनसुखानी कर रहे हैं, जो इससे पहले दोस्ताना जैसी हिट फिल्म बना चुके हैं। फिल्म की कहानी निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने लिखी है, जो इस प्रोजेक्ट को प्रोड्यूस भी कर रहे हैं। फिल्म में 19 कलाकारों की भव्य स्टारकास्ट है, जिनमें अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, फरदीन खान, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, सौंदर्या शर्मा, निकितिन धीर और आकाशदीप साबिर जैसे नाम शामिल हैं। नरगिस फाखरी ने 2011 में रणबीर कपूर के साथ फिल्म रॉकस्टार से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। सुदामा/ईएमएस 05 जून 2025
processing please wait...