रायपुर(ईएमएस)। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है। राजधानी रायपुर में बीते 24 घंटों में फिर से 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। अब तक कुल 30 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 6 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, वर्तमान में कुल 24 एक्टिव मरीज हैं। इनमें से 1 मरीज आईसीयू में है जबकि बाकी 23 होम-आइसोलेशन में रहकर अपना उपचार कर रहे हैं। मरीजों में कुछ छोटे बच्चे भी शामिल हैं। राहत की बात यह है कि इस लहर में अब तक किसी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है। जांच में सामने आया है कि कुल 30 मरीजों में से केवल 2 मरीजों का ट्रेवल हिस्ट्री रहा है, जो उड़ीसा से लौटने के बाद संक्रमित पाए गए। बाकी 28 मरीज स्थानीय स्तर पर संक्रमण के शिकार हुए हैं। इससे स्पष्ट है कि कोरोना वायरस भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर सक्रिय रूप से मौजूद हो सकता है। कोरोना से बचाव के लिए सभी नागरिकों को देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत वैक्सीन लग चुकी है, जिससे शरीर में इम्युनिटी विकसित हो चुकी है। हालांकि संक्रमण से पूरी सुरक्षा के लिए सतर्कता बेहद जरूरी है। विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की है कि वे मास्क पहनना जारी रखें, नियमित रूप से हाथ साबुन से धोएं, समय-समय पर सैनिटाइजर का उपयोग करें, साफ-सफाई का खास ध्यान रखें और स्वस्थ आहार व नियमित व्यायाम को अपनाएं। खासतौर पर जिन लोगों को अन्य बीमारियां हैं, वे अतिरिक्त सावधानी बरतें क्योंकि कोरोना उनके लिए अधिक खतरनाक हो सकता है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)06 जून 2025
processing please wait...