नई दिल्ली (ईएमएस)। कोटला मुबारकपुर में हत्या के प्रयास के मामले में शामिल दो बदमाश को क्राइम ब्रांच ने घटना के कुछ ही घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। दो जून की सुबह पार्क जाने के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर आशीष नाम के युवक पर चाकू के कई वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया था। घटना में घायल आशीष की हालत गंभीर बनी हुई है। डीसीपी विक्रम सिंह के मुताबिक गिरफ्तार बदमाशों के नाम तनिश (ईस्ट किदवई नगर) और मनीष (पिलंजी, कोटला मुबारकपुर) है। उन्हें सफदरजंग अस्पताल बस स्टॉप के पास से गिरफ्तार किया गया। अजीत झा /देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/06/जून/2025
processing please wait...