निगम द्वारा कचरा ट्रांसफर स्टेशनों पर शिविर लगाकर की जा रही है पोर्टल पर प्रोफाइलिंग भोपाल(ईएमएस)। भारत सरकार की नमस्ते योजना के अंतर्गत नगर निगम, भोपाल द्वारा गार्बेज ट्रांसफर स्टेशनों पर असंगठित क्षेत्रों के कूड़ा बीनने वाले रेगपिकर्स के पंजीयन,गणना हेतु आगामी 25 जून 2025 तक प्रोफाइलिंग कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं। भारत सरकार की नमस्ते योजना के तहत सभी असंगठित क्षेत्रों के रेगपिकर्स का पंजीयन पोर्टल पर कर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में रेगपिकर्स के योगदान को मान्यता देकर उन्हें सुदृड़ बनाने के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़कर उनके लिए सुरक्षित और टिकाऊ कार्य वातावरण सुनिश्चित किया जा रहा है। निगम द्वारा मंगलवार, 10 जून 2025 एवं बुधवार, 11 जून 2025 को गोविंदपुरा गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन पर शिविर आयोजित किया जायेगा। नगर निगम, भोपाल द्वारा ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट भोपाल के सहयोग से गत 19 मई 2025 से प्रारंभ किया गया प्रोफाइलिंग कार्य आगामी 25 जून 2025 तक जारी रहेगा इसके तहत प्रत्येक गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन पर दो दिवसीय शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। निगम द्वारा मंगलवार, 10 जून 2025 एवं बुधवार, 11 जून 2025 को गोविंदपुरा गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन, गुरूवार, 12 जून 2025 एवं शुक्रवार, 13 जून 2025 को आरिफ नगर गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन, शनिवार, 14 जून 2025 एवं सोमवार, 16 जून 2025 को ट्रांसफर नगर गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन, मंगलवार, 17 जून 2025 एवं बुधवार, 18 जून 2025 को गोंडीपुरा गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन, गुरूवार, 19 जून 2025 एवं शुक्रवार, 20 जून 2025 को जिंसी गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन, शनिवार, 21 जून 2025 एवं सोमवार, 23 जून 2025 को अन्ना नगर गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन तथा मंगलवार, 24 जून 2025 एवं बुधवार, 25 जून 2025 को आदमपुर प्रोसेसिंग साइड पर ई-प्रोफाइलिंग शिविर आयोजित किये जाएंगे। शिविरों में असंगठित क्षेत्र में कूड़ा, कचरा बीनने वालों की ई पोर्टल पर प्रोफाइलिंग की जा रही है। प्रोफाइलिंग के बाद इन्हें शासन की योजनाओं-आयुष्मान योजना, ई श्रम कार्ड, प्री मैट्रिक स्कालरशिप, व्यवसायिक, स्वास्थ्य सुरक्षा, स्वच्छता प्रशिक्षण, पीपीई किट सहित आदि सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका का निवर्हन करने वाले रेगपिकर्स (कूड़ा बीनने वाले) जो शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा एवं आवास जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित रहते हैं और अधिकांश के पास उनकी आईडी या कोई पहचान पत्र न होने के कारण वे शासन की योजनाओं से भी वंचित रहते हैं। नमस्ते योजना के अंतर्गत इन रेगपिकर्स का पंजीयन किया जाकर इन्हें व्यवसायिक पहचान पत्र जारी किए जा रहे हैं ताकि इन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त हो और इनके जीवन स्तर में भी सुधार आए। हरि प्रसाद पाल / 09 जून, 2025