कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिला के कटघोरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत रंजना के खोरंगापारा में एसईसीएल के द्वारा 5 वर्ष पूर्व बनाए गए पुलिया का एक हिस्सा भारी बारिश में बह गया है। ग्राम पंचायत रंजना भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के सपनों का ग्राम भी है। खोरंगापारा मोहल्ले में लगभग 40 परिवार निवासरत हैं व ग्राम में प्राथमिक शाला है। मूल ग्राम रंजना में माध्यमिक शाला हायर सेकेंडरी स्कूल भी शासन द्वारा संचालित है। लगभग 5-6 दिन पूर्व उक्त खोरंगानाला पर बने पुलिया के ढह जाने के कारण गांव का पंचायत रंजना से संपर्क पिछले 5 दिनों से टूट चुका है। ग्रामीणों को जहां अपने दैनिक जीवन उपयोग की वस्तुओं की प्राप्ति के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और घुमावदार रास्ता भी नहीं है जिससे कि वे घूमकर आवश्यकता की वस्तुएं खरीद सकें। आवागमन के दौरान जान जोखिम भी डालकर मोहल्ले वासी दैनिक उपयोग की वस्तुएं रंजना में आकर क्रय करते हैं। प्राथमिक शाला खोरंगापारा की शिक्षिका जान जोखिम में डालकर स्कूल पढ़ाने जाती हैं। प्राथमिक शाला तो ठीक लेकिन जिन बच्चों को माध्यमिक शाला जाना होता है, उनके लिए काफी परेशानी हो रही है और वह स्कूल जाना बंद कर दिए हैं। इसी तरह से ग्राम पंचायत रंजना से खोरंगा पारा आने वालों का भी फिलहाल संपर्क टूट चुका है। 17 जुलाई / मित्तल