रायपुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। सदन में आज मंडल संयोजक भर्ती परीक्षा, गृह निर्माण मंडल द्वारा मकानों की बिक्री, भारतमाला परियोजना में कथित अनियमितताएं और ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्यों में गड़बड़ी जैसे विषयों पर सरकार से जवाब तलब किया जाएगा। वित्त मंत्री ओपी चौधरी और आदिम जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास मंत्री राम विचार नेताम सदन में इन सवालों का उत्तर देंगे। वहीं, भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक और राघवेंद्र सिंह द्वारा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी प्रस्तुत किए जाएंगे।सत्र के दौरान आज कुल पाँच विधेयक सदन के पटल पर रखे जाएंगे। इनमें सबसे महत्वपूर्ण “छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय स्थापना एवं संचालन (संशोधन) विधेयक” होगा, जिसे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सदन में प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा “पट्टाधृति अधिकार (संशोधन) विधेयक” सदन में पेश करेंगे। सत्यप्रकाश(ईएमएस)17 जुलाई 2025