हरिद्वार (ईएमएस)। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंण्ड़े की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रुड़की, हरिद्वार में कार्यक्रम परामर्श समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में समग्र शिक्षा के एनुअल वर्क प्लान एवं बजट 2025-26 पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 72.40 लाख रुपये तथा सैंटर ऑफ एक्सिलेंस के 11.89 लाख रुपये के बजट का अनुमोदन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने निम्नलिखित सुझाव एवं निर्देश प्रदान किये। कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों हेतु शीर्षक के अनुसार कंटेंट निर्माण करें जिससे वे भविष्य की तैयारी कर सके, दीक्षा एप, पीएमई विद्या, स्वयंप्रभा आदि शैक्षिक एप का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए जिससे जनसामान्य को इसका लाभ प्राप्त हो सके, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस एवं कोडिंग-डिकोडिंग का प्रयोग, इस पर कार्य करना आदि हेतु शिक्षकों के प्रशिक्षण आयोजित किए जाए, विद्यालय छात्रें की राज्य से बाहर शैक्षिक संस्थानों की एक्सपोजर विजिट आयोजित की जाए जिससे विद्यार्थी उनसे ज्ञान प्राप्त कर सके, विद्यालय छात्रें में व्यावसायिक शिक्षा के अन्तर्गत बढई, कुकिंग, इलैक्ट्रशियन, तैराकी आदि जीवन कौशल सीखाने हेतु प्रशिक्षण आयोजित किए जाए जिसमें केजीबीपी तथा सुभाष चन्द्र बोस विद्यालय के छात्रों को भी सम्मिलित किया जाए, राजकीय जूनियर हाई स्कूल विद्यालयों में विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति समझ विकसित करने हेतु विज्ञान लैब स्थापित करने तथा उनमें सामग्री उपलब्ध कराने हेतु जनपद स्तर से प्रयास किए जाए। बैठक में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रुड़की, हरिद्वार के प्राचार्य कैलाश डंगवाल, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक आशुतोष भण्डारी, एससीईआरटी देहरादून से डॉ. अजय कुमार चैरसिया, नरेश चन्द राजा, मौहम्मद वसीम, एपीएफ से डॉ. दीपक दीक्षित, जान आलम, डॉ. अंजु मलिक, नरेन्द्र सिंह वालिया, डॉ. अनिता नेगी, डॉ. सरस्वती पुण्डीर, डॉ. अशोक सैनी, भूपेन्द्र सिंह, वैष्णों कुमार, अनिल कुमार, शशि चैहान, जीपी सिलस्वाल, कविता, गरिमा, संदेश चैधरी आदि उपस्थित रहे। (फोटो-10) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/09 जून 2025
processing please wait...