भोपाल(ईएमएस)। वामपंथी दलों के राष्ट्रीय आव्हान पर मध्यप्रदेश में भी वामपंथी दल 17 जून को फिलिस्तीन और विशेषकर गाजा में इजरायल की नेतन्याहू सरकार की ओर से किए जा रहे नरसंहार का विरोध करते हुए फिलिस्तीनी जनता के साथ एकजुटता दिवस मनाएंगी। उल्लेखनीय है कि पिछले दो साल से गाजा पर हो रहे हमलों से 55 हजार से ज्यादा निर्दोष नागरिकों की हत्याएं हो चुकी हैं। इनमें से 61 फीसद से अधिक महिलाएं और बच्चे हैं। नेतन्याहू सरकार और इजरायल की क्रूरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वह जानबूझकर स्कूलों और रिहायशगाहों को निशाना बना रहा है। दुनिया भर के देशों, संयुक्त राष्ट्र संघ और अंतरराष्ट्रीय कोर्ट के निर्देशों का भी वह उल्लंघन कर रहा है। वामपंथी दलों के नेताओं ने कहा है कि दुनिया भर से फिलिस्तीन पहुंचने वाली सहायता और खाद्यान्न सामग्री को भी वह रोक रहा है। हाल ही में उसने एक ऐसे जहाज को भी रोक लिया है। वामपंथी दलों ने फिलिस्तीन के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए भारत सरकार से भी मांग की है कि उसे अपने परंपरागत और फिलिस्तीन के समर्थन वाले रुख पर वापस लौटना चाहिए। वामपंथी दल 17 जून को इन मांगों के लेकर प्रदेश भर में एकजुटता कार्यवाहियां करेंगे। बयान जारी करने वालों में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव जसविंदर सिंह, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव अरविंद श्रीवास्तव और भाकपा माले के नेता देवेंद्र सिंह चौहान शामिल हैं। हरि प्रसाद पाल /11 जून, 2025