नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली-एनसीआर में वीकेंड पर मौसम बदलने से भीषण गर्मी से बेहाल लोगों को आज से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। रविवार तड़के से ही तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से तापमान में कमी आई है। इस बीच, मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों के लिए दिल्ली और आसपास के इलाकों में तूफान और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा, दिल्ली-एनसीआर में गरज और बिजली के साथ मध्यम से तीव्र बारिश, 80-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। घर के अंदर रहें और जब तक आवश्यक न हो यात्रा करने से बचें। आईएमडी के मुताबिक, सफदरजंग में ओलावृष्टि और गरज और बारिश के साथ दो बार तूफानी हवाएं चलने की भी सूचना मिली है। इस दौरान पहली बार हवा की रफ्तार 82 किमी प्रति घंटे दर्ज की गई, जबकि दूसरी बार यह बढ़कर 104 किमी प्रति घंटा तक पहुंच गई। इस दौरान सफदरजंग में 33.5 मिलीमीटर, लोदी रोड में 32 मिलीमीटर, पूसा 27.5 मिलीमीटर बारिश भी दर्ज की गई है। मौसम के बदलाव के दौरान 50-104 किमी प्रति घंटे की हवाएं दर्ज की गईं। सफदरजंग में सबसे ज्यादा 104 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से; पालम में 56 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से; प्रगति मैदान 67 किमी प्रति घंटा; इग्नू 63 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं। अजीत झा/ देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/15/जून/2025
processing please wait...