08-Jul-2025


कोतवाली पुलिस ने दबिश देकर आधा दर्जन युवकों को पकड़ा छिंदवाड़ा (ईएमएस)। बीच सड़क पर और सार्वजनिक स्थानों पर शराब खोरी करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में सोमवार रात कोतवाली पुलिस ने नागपुर रोड स्थित चंदनगांव और इमलीखेड़ा शराब दुकान के आसपास दबिश दी। यहां कुछ लोग सड़क पर ही बेखौफ होकर शराब के जाम छलका रहे थे और कुछ तो सड़क किनारे अपने वाहन खड़े कर उसमें शराब खोरी कर रहे थे। पुलिस को देख शराब खोरी करने वाले युवकों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने करीब आधा दर्जन युवकों को पकड़ा और उन्हें समझाईश देकर देर रात छोड़ दिया। कोतवाली टीआई आशीष धुर्वे ने बताया कि शहर में सड़क किनारे और शराब दुकानों के आसपास शराब पीने वालों की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। शिकायत के बाद चंदनगांव क्षेत्र में पुलिस टीम ने सोमवार की रात दबिश देकर सड़क और वाहनों में बैठकर शराब खोरी करने वाले कुछ युवकों को पकड़ा है। जिन्हें सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की हरकत न करने की चेतावनी देकर देर रात छोड़ा गया। दुकानदार करेंगे सहयोग तो होगी कार्रवाई टीआई धुर्वे ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दुकानदार भी अगर सहयोग करते मिले तो उन पर भी सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि चंदनगांव शराब दुकान के पास एक खाने-पीने के ठेले से डिस्पोजल, गिलास और पानी के पाऊच मिले हैं। ठेले वाले को सख्त हिदायत दी गई है कि वे शराब खोरी करने वालों का सहयोग न करें अन्यथा उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम शराब खोरी करने वालों पर इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। ईएमएस/मोहने/ 08 जुलाई 2025