08-Jul-2025


इंदौर (ईएमएस)। मध्य प्रदेश सरकार के ऊर्जा विभाग की उद्योग मित्र योजना ने प्रदेश के उद्यमियों को बड़ी राहत दी है। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इस योजना का लाभ पात्र उपभोक्ताओं तक समय पर पहुंचा रही है, जिससे अब तक ग्यारह उद्यमियों ने इसका फायदा उठाया है। इन उद्यमियों ने लगभग 36 लाख रुपये जमा कर अपने बंद पड़े उद्योगों और कारोबार स्थलों पर बिजली कनेक्शन फिर से चालू करवा लिए हैं। योजना के तहत, जिन उद्यमियों के पुराने निम्नदाब या उच्चदाब कनेक्शन स्थायी रूप से विच्छेदित हो गए थे, उन्हें बकाया राशि का कम से कम 20 प्रतिशत जमा करके शेष राशि किस्तों में चुकाने की सुविधा दी गई है। इससे वे अपने उत्पादन और कारोबार को दोबारा शुरू कर पा रहे हैं। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि योजना का लाभ लेने वाले 11 उद्यमियों में से पांच इंदौर ग्रामीण वृत्त के हैं, जबकि रतलाम के दो, और झाबुआ, देवास, धार, उज्जैन सर्कल के एक-एक उद्यमी शामिल हैं। इस महत्वपूर्ण योजना का मुख्य उद्देश्य पुराने बंद या समस्याओं से जूझ रहे उद्योगों को फिर से सक्रिय करना है। इसका लक्ष्य उत्पादन, रोजगार, बिजली की खपत और अन्य विकास गतिविधियों को बढ़ावा देना है, जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को गति मिल सके। प्रकाश/8 जुलाई 2025