उत्तर बस्तर कांकेर,(ईएमएस)। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत राष्ट्रव्यापी जागरूकता सह लाभ संतृप्ति अभियान के तहत राज्य, जिला, विकासखण्ड एवं ग्राम क्लस्टर स्तरीय आईईसी कैम्पेन आयोजित किया जा रहा है। निर्धारित तिथि अनुसार जिले के 60 क्लस्टरों में 17 से 30 जून तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में 17 जून मंगलवार को विकासखण्ड कांकेर के ग्राम पंचायत माकड़ीखूना, चारामा के तुएगहन, नरहरपुर के थानाबोड़ी, दुर्गूकांदल के परभेली और साधुमिचगांव, अंतागढ़ के भैंसासुर तथा कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत आकमेटा में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 18 जून को विकासखण्ड दुर्गूकोंदल के क्लस्टर चिखली और पेड़ावारी में, चारामा के मैनखेड़ा, नरहरपुर के अमोड़ा, भानुप्रतापपुर के कुल्हाड़कट्टा, अंतागढ़ के मण्डागांव तथा कोयलीबेड़ा में शिविर लगाया जाएगा। 19 जून को चारामा के मरकाटोला, नरहरपुर के भनसुली, भानुप्रतापपुर के मुंगवाल, दुर्गूकोंदल एवं तरहुल, अंतागढ़ के पोड़गांव एवं कोयलीबेड़ा के बांदे में। इसी तरह 20 जून को विकासखण्ड कांकेर के किरगोली, चारामा के कोटतरा, नरहरपुर के अभनपुर, भानुप्रतापपुर के डोंगरगांव, दुर्गूकोंदल के गांडपाल व कोदापाखा, अंतागढ़ के कलेपरस तथा कोयलीबेड़ा के मंडागांव में शिविर आयोजन किया जाएगा। अभियान अंतर्गत 23 जून को कांकेर के तेलावट, चारामा के गोटीटोला, नरहरपुर के बुदेली, भानुप्रतापपुर के कराठी, दुर्गूकोंदल के भीरावाही, कोयलीबेड़ा के ईरपानार में, 24 जून को कांकेर के कापसी, चारामा के खैरखेड़ा, नरहरपुर के सारवंडी, भानुप्रतापपुर के फरसकोट, दुर्गूकोंदल के कोड़ेकुर्से, अंतागढ़ के मंगता और कोयलीबेड़ा के भिंगीडार में, 25 जून को कांकेर के इच्छापुर, चारामा के खरथा, नरहरपुर के मावलीपारा, भानुप्रतापपुर के तरांदुल, दुर्गूकांदल के बरहेली, अंतागढ़ के आमाबेड़ा तथा कोयलीबेड़ा के उदनपुर में संतृप्ति शिविर का आयोजन किया जाएगा। 26 जून को विकासखण्ड चारामा के पलेवा, नरहरपुर के लेंडारा, भानुप्रतापपुर के साल्हे, अंतागढ़ के आलानार, कोयलीबेड़ा के छोटेकापसी में। 27 जून को कांकेर के मोहपुर, चारामा के रानीडोंगरी, भानुप्रतापपुर के कनेचुर, कोयलीबेड़ा के उदयपुर और 30 जून को चारामा विकासखण्ड के ढ़ेड़कोहका और कोयलीबेड़ा के क्लस्टर गोंडाहूर में शिविर आयोजित की जाएगी। कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने उक्त आयोजन की तैयारी के लिए जिला स्तर के अधिकारियों को निर्देशित किया है। साथ ही जनजातीय समुदायों को पात्रतानुसार शासकीय योजनाओं का त्वरित लाभ दिलाने कहा है। सत्यप्रकाश/किशुन/16 जून 2025
processing please wait...