* गुजरात का लक्ष्य 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भुजंगासन में विश्व रिकॉर्ड बनाना है गांधीनगर (ईएमएस)| 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का राज्य स्तरीय समारोह शनिवार, 21 जून 2025 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मस्थान वडनगर में आयोजित किया जाएगा। इस 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को एक पृथ्वी-एक स्वास्थ्य के लिए योग थीम के साथ मनाए जाने के साथ ही पूरे गुजरात में स्वस्थ गुजरात-मोटापा मुक्त गुजरात का लक्ष्य भी इस उत्सव में रखा गया है। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के मार्गदर्शन में इस 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की सम्पूर्ण राज्यव्यापी योजना को अंतिम रूप दे दिया गया है। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल 21 जून को प्रातः 6 बजे से वडनगर के ताना-रीरी गार्डन में आयोजित होने वाले मुख्य राज्यस्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल के साथ-साथ खेल राज्य मंत्री हर्ष संघवी और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहेंगे। भारत की प्राचीन स्वास्थ्य एवं शारीरिक तंदुरुस्ती परंपरा योग को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सफल प्रयासों से वैश्विक स्वीकृति मिली है तथा संयुक्त राष्ट्र में 177 देशों के समर्थन से 21 जून को विश्वभर में योग दिवस मनाने को स्वीकार किया गया है। तदनुसार, 2015 से 21 जून को दुनिया भर में आयोजित सामूहिक योग कार्यक्रमों की श्रृंखला में इस वर्ष 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विशाखापत्तनम से योगाभ्यास में शामिल होंगे तथा देशवासियों को योग के माध्यम से मोटापे से मुक्ति तथा स्वास्थ्य एवं तंदुरुस्ती को बढ़ावा देने का प्रेरक संदेश भी देंगे। 21 जून को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के राज्य स्तरीय समारोह के आयोजन स्थल वडनगर सहित विभिन्न स्थानों पर प्रधानमंत्री के संदेश का सीधा प्रसारण करने की भी योजना बनाई गई है। राज्य सरकार के खेल, युवा एवं सांस्कृतिक गतिविधि विभाग तथा राज्य योग बोर्ड के सहयोग से गुजरात भर में व्यापक जन भागीदारी के साथ 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाने की एक विस्तृत योजना बनाई गई है। इस वर्ष, राज्य भर से लगभग 15 मिलियन नागरिकों की भागीदारी के साथ योग दिवस मनाने का लक्ष्य है। योग दिवस-2025 के उत्सव की उल्टी गिनती के तहत अब तक जूनागढ़, पोरबंदर, सूरत, वडोदरा और अहमदाबाद के साथ-साथ जिला-तालुका स्तर पर लगभग 1,000 लोगों की क्षमता वाले 35 से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। पूरे प्रदेश में योग के प्रति उत्साहवर्धक माहौल बनाने तथा 21 जून को योग दिवस पर अधिक से अधिक लोगों को शामिल करने के लिए 15 से 20 जून तक प्रत्येक जिले में कॉमन योग प्रोटोकॉल कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इतना ही नहीं, पुलिस तंत्र ने योग रैलियां और योग सत्र आयोजित किए हैं, ग्राम सभाओं के आयोजन के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर योग को बढ़ावा दिया है, तथा नगर निगम और महानगर स्तर पर वार्डों, पार्कों और सार्वजनिक स्थानों पर ऐसे सामान्य योग प्रोटोकॉल कार्यक्रमों को लागू किया है। राज्य के जिला मुख्यालयों, कस्बों और शहरों में स्थानीय प्रतिष्ठित स्थानों का चयन करके वहां योग कार्यक्रम आयोजित करने की भी योजना बनाई गई है। प्रधानमंत्री के गृहनगर वडनगर में शर्मिष्ठा झील, हटकेश्वर महादेव मंदिर, ताना-रीरी गार्डन, कीर्ति तोरण, प्रेरणा स्कूल, वडनगर रेलवे स्टेशन और वडनगर संग्रहालय, प्रेरणा स्ट्रीट, वॉच टॉवर, योग दिवस की उल्टी गिनती के तौर पर हाथी देरासर और बी.एन. शाह हाई स्कूल सहित 11 प्रतिष्ठित स्थानों पर योग और सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किए गए। लोगों को योग से जोड़ने और स्वस्थ रहने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान को पूरा करने के लिए गुजरात ने 11वें विश्व योग दिवस पर ग्रामीण स्तर से लेकर महानगरों तक जनभागीदारी के साथ व्यापक योग कार्यक्रम का आयोजन किया है। तदनुसार, 18,226 ग्राम पंचायतों और 251 तालुका पंचायतों में योग दिवस के आयोजन में लगभग 10.40 लाख लोगों को शामिल करने की योजना है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि इस योग दिवस पर स्कूलों और कॉलेजों के छात्र भी उत्साहपूर्वक भाग लें, 60,100 स्थानों पर 45,000 प्राथमिक विद्यालयों, 12,500 माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के साथ-साथ 2,600 कॉलेजों और 3 विश्वविद्यालयों के शिक्षकों और छात्रों के साथ लगभग 5.73 लाख लोग योग करेंगे। इसके अलावा, प्रदेश के 287 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों, 1477 पी.एच.सी., 6500 वेलनेस सेंटर, 30 जेल, 33 पुलिस मुख्यालय और 1152 पुलिस थानों में भी योग दिवस मनाया जाएगा। प्रदेश के करीब 100 अमृत सरोवर स्थलों पर भी सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पिछले वर्ष गुजरात ने 13.1 मिलियन लोगों की भागीदारी के साथ 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाने में अग्रणी भूमिका निभाई थी। गुजरात ने इस वर्ष 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वडनगर के ताना-रीरी गार्डन में भुजंगासन में एक नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। सतीश/19 जून