- औचक निरीक्षण में जब्त किए गए मादक पदार्थ, वैधानिक चेतावनी जारी भोपाल (ईएमएस)। भोपाल सहकारी दुग्ध संघ के विपणन दल ने गुरुवार को विवेकानंद सब्जी मंडी के पास अशोका गार्डन मार्ग क्रमांक-14 स्थित सांची पार्लर पर औचक निरीक्षण कर गुटखा, तंबाकू और सिगरेट की अवैध बिक्री पकड़ी। प्राप्त शिकायत के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पार्लर में विभिन्न प्रकार के मादक पदार्थों जैसे गुटखा-तंबाकू के पाउच और सिगरेट के पैकेट्स पाए गए, जो दूध और दुग्ध उत्पादों के विक्रय के लिए निर्धारित सांची पार्लर पर बेचे जा रहे थे। विपणन दल ने तत्काल पंचनामा बनाकर जब्ती की कार्रवाई की और पार्लर संचालक को वैधानिक चेतावनी जारी की। भोपाल दुग्ध संघ ने स्पष्ट किया है कि सांची पार्लर पर इस प्रकार की गैरकानूनी गतिविधियों को कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। 19 जून 2025