राज्य
20-Jun-2025
...


-योग प्रशिक्षण शिविर में 50 से अधिक मुस्लिम महिलाओं की भागीदारी भोपाल (ईएमएस)। विश्व योग दिवस (21 जून) से पूर्व गुरुनानक मंडल द्वारा ईदगाह हिल्स स्थित बाजपाई नगर प्रांगण में आयोजित योग प्रशिक्षण शिविर में एक अलग ही दृश्य देखने को मिला, जब 50 से अधिक मुस्लिम महिलाओं ने बुर्का पहनकर योगाभ्यास किया। कार्यक्रम में भाग लेने वाली मुस्लिम महिलाओं ने न केवल योग के शारीरिक लाभों को समझा, बल्कि उत्साहपूर्वक अभ्यास कर यह संदेश भी दिया कि सेहत और आत्मिक संतुलन के लिए योग किसी धर्म-विशेष तक सीमित नहीं है। बद्दु निशा खान ने कहा, यह शानदार पहल है। योग से शरीर स्वस्थ और मन प्रसन्न रहता है। हम तो यहां हर दिन आना चाहेंगे। वहीं रिहाना बी ने कहा, रोजाना योग करने से थकान महसूस नहीं होती और कामकाज में भी ऊर्जा बनी रहती है। बाकी महिलाओं को भी इसका हिस्सा बनना चाहिए। गुरुनानक मंडल की इस पहल की सराहना करते हुए स्थानीय लोगों ने कहा कि यह सामूहिक स्वास्थ्य और सौहार्द की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है, जो समुदायों के बीच सहयोग और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देता है।