ज़रा हटके
21-Jun-2025
...


लॉस एंजेलस (ईएमएस)। ब्रिटेन की चर्चित सिंगर ब्रोकार्डे ने अपने नए म्यूजिक वीडियो “आइडेंटिटी थेफ्ट” की शूटिंग यूके की सबसे भुतहा मानी जाने वाली ग्लॉस्टर जेल में की। सिंगर ने दावा है कि इस दौरान उन्हें भूतों की उपस्थिति का स्पष्ट अनुभव हुआ। ग्लॉस्टर जेल का इतिहास बेहद डरावना और रहस्यमयी रहा है। यह जेल पुराने ग्लॉस्टर किले की जगह पर बनी थी और यहां सैकड़ों लोगों को फांसी दी गई थी। माना जाता है कि खुदाई के दौरान यहां मानव कंकाल भी मिले थे। यह जगह अब एक डरावनी विरासत बन चुकी है, जहां कई लोगों ने भूतिया नर्स, वार्डन और कैदियों को देखने का दावा किया है। यहां पत्थर फेंकने, शोर मचाने और मेहमानों को डराने जैसी घटनाएं आम हैं। ब्रोकार्डे ने बताया कि उन्हें शूटिंग के दौरान एक बेहद अलग अनुभव हुआ। जेल के सेल ब्लॉक में जब वे “मार्च, मार्च, मार्च” लाइन पर हेडबैंगिंग डांस की शूटिंग कर रही थीं, तभी उन्हें कई रहस्यमयी आकृतियां नजर आईं। उन्होंने महसूस किया कि कुछ भूत उनके साथ सिर हिलाकर नाच रहे हैं, जैसे कोई पंक रॉक पार्टी चल रही हो। वह पहले भी कई भूतिया जगहों पर शूटिंग कर चुकी हैं, लेकिन इस बार उनका इरादा भूतों को ढूंढने का नहीं था। फिर भी उन्हें वहां अजीब ऊर्जा और कैदियों की मौजूदगी का एहसास हुआ। घर लौटने के बाद जब उन्होंने उस अनुभव पर विचार किया, तो कुछ भूतों के चेहरे उन्हें पहचाने हुए लगे। बाद में पता चला कि वे चेहरे ग्लॉस्टर जेल में बंद रहे कुख्यात क्रे ट्विन्स के थे। उनके लिए यह अनुभव हैरान करने वाला और रोमांचक था। ब्रोकार्डे का यह वीडियो पिछले महीने ही रिलीज हुआ है और उन्होंने इसकी क्लिप साझा करते हुए लोगों से पूछा है – क्या आपको भी इसमें कोई भूत नजर आया? बता दें कि कुछ लोग भूतों को खोजने का शौक रखते हैं, तो कुछ उनके साथ वक्त बिताकर डर का रोमांच महसूस करना चाहते हैं। लेकिन फीमेल सिंगर ब्रोकार्डे ने इससे एक कदम आगे बढ़कर भूतों की मौजूदगी में अपने गाने का वीडियो शूट किया। सुदामा/ईएमएस 21 जून 2025