क्षेत्रीय
21-Jun-2025
...


कोलार रोड काली बाड़ी पुल के पास पड़े मेडिकल वेस्ट में से क्लीनिक का पता ढूंढकर निगम अमले ने की कार्यवाही भोपाल(ईएमएस)। नगर निगम द्वारा शहर में स्वच्छता एवं कचरा प्रबंधन की उच्च स्तरीय व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु प्रभावी कार्यवाही निरंतर की जा रही है साथ ही साफ-सफाई व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध स्पॉट फाईन,जुर्माने की कार्यवाही भी की जा रही है। इसी क्रम में निगम के जोन क्र. 18 के अमले ने शनिवार को कोलार रोड काली बाड़ी पुल के पास खुले में मेडिकल वेस्ट फेकने वाले क्लीनिक संचालक का पता कचरे में पड़े कागजों के आधार पर ढूंढकर 10 हजार रूपये का जुर्माना क्लीनिक संचालक से वसूल किया। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के स्वास्थ्य विभाग अमले द्वारा शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को चाक-चैबंद बनाये रखने हेतु सतत रूप से निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के इसी क्रम में निगम के जोन क्र. 18 के स्वास्थ्य अमले ने कोलार रोड स्थित काली बाड़ी पुल के पास खुले स्थान पर मेडिकल वेस्ट पड़ा पाया। मेडिकल वेस्ट के साथ पड़े कागजों में से डॉ. नारायण क्लीनिक का पता ढूंढकर क्लीनिक संचालक पर 10 हजार रूपये का जुर्माना वसूलने की कार्यवाही की। निगम अमले ने क्लीनिक संचालक को समझाइश भी दी कि भविष्य में मेडिकल वेस्ट खुले में न फेके अन्यथा और अधिक सख्त कार्यवाही की जायेगी। हरि प्रसाद पाल / 21 जून, 2025