रायपुर,(ईएमएस)। राजधानी रायपुर के आसपास के क्षेत्रो में एटीएम मशीन टेम्परिंग कर लोगों को ठगने वाले अंतर्राज्यीय आरोपी को आमानाका थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी श्रीमती अमृता मिढा ने थाना आमानाका में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर में रहती है तथा वर्तमान में टाटीबंध में ए टू जेड के पास स्थित IDBI BANK बैंक में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत है। 23 जून 2025 को सभी ग्राहको के द्वारा पैसा निकालने का प्रयास करने पर असफल हो जाने एंव खाता से पैसा कट जाने का शिकायत बैंक के शाखा में करने पर प्रार्थिया द्वारा एटीएम मशीन में लगे सी.सी.टी.व्ही. का अवलोकन करने पर पता चला कि प्रार्थिया के बैंक में स्थित एटीएम मशीन में कोई अज्ञात व्यक्ति मशीन से पैसा निकलने वाले स्थान पर तकनीकी छेडछाड कर ग्राहको का पैसा निकालने का प्रयास असफल हो जाता था बाद में उस अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मशीन के अदंर प्रवेश कर ग्राहको के पैसो को निकाल लिया जाता था। इस प्रकार किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बैंक में स्थित एटीएम मशीन में छेडछाड कर ग्राहको के पैसो को निकाल कर चोरी कर लिया गया है। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 208/25 धारा 331(4), 305(ई) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। ए.टी.एम. टेम्परिंग कर रकम चोरी की घटना को श्रीमान उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.आर. पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक अमन झा(भा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संजय सिंह, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी आमानाका को अज्ञात आरोपी की जल्द से जल्द पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना आमानाका पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थिया बैंक मैनेजर, अन्य संबंधित स्टॉफ तथा ग्राहकों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आई.डी.बी.आई. बैंक के ए.टी.एम. मशीन में लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का भी अवलोकन किया गया। सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों के अवलोकन में टीम के सदस्यों को 01 संदिग्ध व्यक्ति द्वारा ए.टी.एम. मशीन को टेम्पर कर ग्राहको द्वारा निकाले गये पैसों को निकालना दिखाई दिया, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा संदिग्ध व्यक्ति को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जाने लगे। टीम के सदस्यों द्वारा संदिग्ध व्यक्ति को आस-पास के क्षेत्रों में पतासाजी करने के साथ-साथ तकनीकी विश्लेषण कर भी उसकी पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे, इसी दौरान अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी में लगी टीम के द्वारा आरोपी की पहचान नागपुर निवासी विश्वजीत सोमकुंवर के रूप में की गई। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम को नागपुर महाराष्ट्र रवाना किया गया वहां विश्वजीत सोमकुंवर को नागपुर महाराष्ट्र से पकड़ा गया। आरोपी विश्वजीत सोमकुंवर को पकड़कर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा उक्त ए.टी.एम. मशीन को टेम्बर कर ग्राहकों के हजारों रूपयों को चोरी करना स्वीकार किया गया, पूछताछ में यह पाया गया कि उसने ए.टी.एम. मशीन को टेम्पर कर रकम चुराना यू-ट्यूब से सिखा है तथा इस घटना के पूर्व उसके द्वारा नागपुर तथा जिला रायपुर के पण्डरी स्थित यूनियत बैंक ऑफ इंडिया, आमानाका स्थित बैंक ऑफ इंडिया तथा आजाद चौक स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में भी ए.टी.एम. टेम्पर कर रकम चोरी किया गया है। आरोपी विश्वजीत सोमकुंवर द्वारा 01 काले रंग की पट्टी को ए.टी.एम. मशीन के मनी डिस्पेंसिंग(रकम निकलने वाले स्थान) पर लगा दिया जाता था और जब भी ग्राहकों द्वारा ए.टी.एम. मशीन में मनी विथड्रॉल का रिक्वेस्ट किया जाता था, ए.टी.एम. मशीन से रकम विथड्रॉ होता था किन्तु रकम आरोपी द्वारा लगाये गये पट्टी में आकर फंस जाता था बाहर नही आता था जिसके पश्चात् ग्राहक शिकायत करने हेतु वहां से चले जाता था तो आरोपी द्वारा मौका पाकर उक्त विथड्रॉ किये हुए रकम को चोरी कर लिया जाता था। पुलिस ने आरोपी विश्वजीत सोमकुंवर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 03 नग ए.टी.एम., 09 पट्टी, 08 नग रेडियम पट्टी, 01 मोबाईल फोन, 01 कैंची, 01 बेलना, 01 बैग जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। सत्यप्रकाश/किसुन/4 जुलाई 2025