इन्दौर (ईएमएस)। सकल गुरव समाज द्वारा अहमदाबाद विमान दुर्घटना में दिवंगत यात्रियों की आत्मा की शांति के लिए सामूहिक मौन श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। यह श्रद्धांजलि कार्यक्रम मॉं अहिल्या चौक, राजबाड़ा स्थित अहिल्या माता प्रतिमा स्थल पर सम्पन्न हुआ। गुरव समाज के प्रदेश मीडिया प्रभारी हेमंत मोराने ने बताया कि समाज के वरिष्ठजनों, महिलाओं एवं वार्ड 70 के पार्षद भरत रघुवंशी ने मां अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उपस्थित जनसमुदाय ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर समाज के युवाओं ने सामाजिक जागरूकता के संदेश देने वाले पोस्टर जैसे बेटा-बेटी एक समान - शिक्षा का सबको अधिकार, जल है तो कल है, और पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण करें हाथों में लेकर संदेश दिया। सभा को संबोधित करते हुए पार्षद श्री रघुवंशी ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया तथा ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए ईश्वर से प्रार्थना की। समाज के वरिष्ठ सदस्य श्री राजेन्द्र परदेशी जी, महेश पांजरे जी ने भी शोक सभा को संबोधित किया और मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा में समाज के सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें महिला, वर्ग से लेकर, विशेष रूप से विशाल सवनेर, मनीष, अरुण, राजेश, रवि, पवन, संदीप, सचिन, राहुल, महेश, मनोज, संजय, गणेश, ऋषि, रमेश, उत्तम, खरगोन से सतीश निमाड़े और अन्य जिले जैसे हरदा क्षेत्र के समाजबंधु शामिल थे। उमेश/पीएम/22 जून 2025