जबलपुर, (ईएमएस)। वीरांगना रानी दुर्गावती के 462वें बलिदान दिवस 24 जून को आयोजित हो रहे बलिदान दिवस के आयोजन के 2 दिन पूर्व रानी दुर्गावती मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग से 10 से ज्यादा धावक तथा महिला वर्ग से 10 धाविकाओं ने भाग लिया। महिला वर्ग में रमनी पटैल ने प्रथम, अंशिका लोधी ने द्वितीय, एवं खुशी रघुवंशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार पुरूष वर्ग में खेम सिंह ने प्रथम, साहिल साहू ने द्वितीय, एवं हर्षवर्धन चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नगर निगम जबलपुर द्वारा मित्र संघ और मिलन के वीरांगना दुर्गावती स्मृति रक्षा अभियान समिति के सहयोग से आयोजित मैराथन दौड़ प्रतियोगिता प्रातः 07ः00 बजे भॅंवरताल स्थित रानी दुर्गावती की प्रतिमा के सामने से शुरू हुई। सबसे पहले महिला वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता शुरू हुई। यह दौड़ प्रतियोगिता भॅंवरताल से शुरू होकर शारदा चौक पर समाप्त हुई। इसी तरह पुरुष वर्ग की मैराथन दौड़ प्रतियोगिता भंॅवरताल उद्यान से शुरू होकर बारहा स्थित वीरांगना दुर्गावती की समाधि पर समाप्त हुई। इस प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ एवं नगर निगम के अध्यक्ष रिंकू विज ने हरी झंडी दिखाकर धावकों को रवाना किया। इस अवसर पर वीरांगना दुर्गावती स्मृति रक्षा अभियान समिति के संयोजक मोहन शशि, सच्चिदानंद शेकटकर, सहसंयोजक परितोष वर्मा नगर निगम के क्रीड़ा अधिकारी राकेश तिवारी तथा बड़ी संख्या में क्रीड़ा प्रेमी उपस्थित रहे। वीरांगना दुर्गावती स्मृति मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का संयोजन कारपोरेशन एथलेटिक संघ के सचिव महेंद्र विश्वकर्मा तथा उनके साथियों ने किया। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को 24 जून को भंवरताल उद्यान में आयोजित समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। सुनील साहू / शहबाज / 22 जून 2025/ 06.30