01-Jul-2025


कोरबा (ईएमएस) नए शिक्षा सत्र की शुरूआत हुए लगभग 15 दिन बीत गए, लेकिन अभी तक विद्यालयो में पर्याप्त किताबें नहीं पहुंच पाई है। ऐसे ही विद्यालयो में प्रवेशोत्सव का उत्साह मनाया जा रहा है। निजी विद्यालयो में तो छात्रों को पुस्तकों के दर्शन तक नहीं हुए हैं। कई विद्यालयो में किताबें पहुंच भी गई हैं, वहां छात्रों के दर्ज संख्या के हिसाब से आधे छात्रों के लायक ही किताबें पहुंची है। इससे शिक्षकों को भी किताबें बांटने में समस्या हो रही है, कि कितने छात्रों को किताब का वितरण करें। शासकीय किताबों की बर्बादी रोकने के लिए इस बार किताबों में बारकोड लगाया गया है। स्कैनिंग के बाद भी छात्रों में इन किताबों को बांटना है। अब यही सिस्टम ही छात्रों को किताब वितरण करने में बाधा बन गई है। अधिकतर विद्यालयो में शिक्षकों की यही शिकायत हैं कि स्कैनिंग नहीं हो रहा। ऐसे में किताबें विद्यालयो में पहुंच भी गई है तो छात्रों में वितरण नहीं हो पा रहा है। 01 जुलाई / मित्तल