कोरबा (ईएमएस) लायंस क्लब कोरबा गुरूकुल का शपथ ग्रहण समारोह आद्या फ्युल्स/ छत्तीसगढ़ फूड प्रोडक्ट्स परिसर लखनपुर रोड सुतर्रा (कटघोरा) में आयोजित किया गया है। शपथ समारोह 01 जुलाई मंगलवार दोपहर 02.00 बजे से प्रारंभ होगा। उक्त शपथ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रथम एमजेएफ लायन रिपुदमन पुसरी उपस्थित होंगे, वहीं प्रमुख वक्ता के रूप में पीडिजी एमजेएफ लायन रंजना क्षेत्रपाल का आगमन समारोह में होगा। गेस्ट ऑफ आनर वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वितीय एमजेएफ लायन पवन मलिक होंगे। शपथ अधिकारी के रूप में डिस्ट्रिक्ट पीआरओ लायन अजय धनोदिया लायंस क्लब कोरबा गुरूकुल की नई कार्यकारिणी सत्र 2025-26 को शपथ दिलाएंगे। विशेष अतिथि के रूप में पूर्व मल्टिपल काऊंसिल चेयरमेन एमजेएफ लायन राजेंद्र तिवारी, रीजन चेयरमेन एमजेएफ लायन कैलाश गुप्ता शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष एमजेएफ लायन पवन अग्रवाल करेंगे। कार्यक्रम के संयोजक पीडिजी पीएमजेएफ लायन डॉ. राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि लखनपुर रोड सुतर्रा के सुरम्य वादियों में स्थित आद्या फ्युल्स/छत्तीसगढ़ फूड प्रोडक्ट्स परिसर में शपथ समारोह के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उल्लेखनीय हैं की 01 जुलाई को पीएमजेएफ लायन डॉ. राजकुमार अग्रवाल का जन्मदिवस भी है। दोपहर भोज के बाद लायन अग्रवाल का जन्मदिवस उपस्थित अतिथिगण मिलकर मनाएंगे। कार्यक्रम संयोजक पीएमजेएफ लायन डॉ. राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम स्थल परिसर में स्थित भू-भाग में वृहद वृक्षारोपण होगा। उपस्थित अतिथियों द्वारा एक पेड़ मॉं के नाम अभियान का शुभारंभ करेंगे और सभी अतिथि अपनी माताओं के नाम से एक-एक पेड़ लगाकर मॉं वसुंधरा का श्रृंगार करेंगे। उन्होंने बताया कि आज वसुंधरा को सबसे ज्यादा जरूरत वृक्षारोपण की है, ताकि हमारा पर्यावरण स्वच्छ हो और हम सबका जीवन खुशहाल हो। 01 जुलाई / मित्तल