मनोरंजन
23-Jun-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड की प्लेबैक सिंगर जोनिता गांधी आजकल अपने नए गाने ‘बेपरवाई’ की सफलता का जश्न मना रही हैं। उन्होंने हाल ही में लाइव परफॉर्मेंस के अनुभव को लेकर बताया कि स्टेज पर गाना सिर्फ सुरों की बात नहीं होती, बल्कि वह एक संपूर्ण अनुभव होता है जिसमें कई पहलू शामिल होते हैं। चर्चा में जोनिता ने कहा कि लाइव परफॉर्मेंस हर बार एक इम्तिहान जैसी होती है, जिसमें सिर्फ एक ही मौका मिलता है और कोई रीटेक नहीं होता। उन्होंने बताया, लाइव गाना गाते वक्त बहुत ध्यान और तैयारी की जरूरत होती है, क्योंकि स्टेज पर सबकुछ एक ही बार में सही करना होता है। अगर कुछ चूक गया, तो उसे सुधारने का मौका नहीं मिलता, जबकि स्टूडियो में ऐसा नहीं होता। वहां गलती होने पर दोबारा रिकॉर्ड किया जा सकता है। जोनिता मानती हैं कि स्टेज परफॉर्मेंस सिर्फ गाने तक सीमित नहीं होती, बल्कि कलाकार को अपनी प्रस्तुति के हर पहलू पर नजर रखनी होती है। इसमें लाइटिंग, कॉस्ट्यूम, चेहरे के हाव-भाव और कोरियोग्राफी भी शामिल होते हैं। उन्होंने कहा, जब आप स्टेज पर होते हैं, तो आप दर्शकों के सामने होते हैं और उनका जुड़ाव तभी बनता है जब आप हर पहलू में परफेक्ट हों। जोनिता ने कहा, “अगर आप इन्हें बोझ की तरह देखने की बजाय एक अवसर के रूप में लें, तो ये अनुभव और भी यादगार बन सकता है। ऑडियंस तभी आपसे जुड़ती है जब वो आपकी एनर्जी और तैयारी को महसूस करती है।” ‘बेपरवाई’ जैसे गीतों से श्रोताओं का दिल जीतने वाली जोनिता अब लाइव परफॉर्मेंस में भी लगातार खुद को बेहतर बनाने में लगी हैं। उनकी मानें तो मंच पर गाना उनके लिए सिर्फ पेशे का हिस्सा नहीं, बल्कि जुनून है, जिसे हर बार बखूबी निभाने की कोशिश करती हैं।उनका मानना है कि ये सभी चीजें कलाकार पर बोझ नहीं डालतीं, बल्कि परफॉर्मेंस को एक नया आयाम देती हैं। सुदामा/ईएमएस 23 जून 2025